/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/lWN1tHltBBM1bHSzJDVp.jpg)
00:00/ 00:00
मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क
मुंबई के बांद्रा टर्मिनस कोचिंग डिपो के भंडारण कक्ष में आठ फरवरी की देर रात को आग लग गई। हालांकि, घटना के समय किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, आग रात करीब 10:35 बजे खार स्टेशन के पास स्थित डिपो के स्टोरेज एरिया के एक कमरे में लगी।
मुंबई के बांद्रा टर्मिनस कोचिंग डिपो के भंडारण कक्ष में आठ फरवरी की देर रात को आग लग गई। हालांकि, घटना के समय किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, आग रात करीब 10:35 बजे खार स्टेशन के पास स्थित डिपो के स्टोरेज एरिया के एक कमरे में लगी।
मुंबई, महाराष्ट्र: बांद्रा टर्मिनस कोचिंग डिपो के स्टोरेज एरिया के एक कमरे में आग लग गई। मौके पर 3 दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: जनसंपर्क विभाग, पश्चिमी रेलवे pic.twitter.com/U3YMHDgRPe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
आग पर तत्काल काबू पाया गया
जानकारी के अनुसार के आग लगने की जानकारी मिलते ही मुंबई अग्निशमन दल के तीन वाहन घटनास्थल पर पहुंचे। डिपो के कर्मचारियों की सहायता से दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
घायल की कोई सूचना नहीं
इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, और आग से होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)