/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/befunky-collage-17-2025-07-22-12-08-05.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
भोजपुर, बिहार, वाईबीएन डेस्क: पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े अपराधियों के साथ मंगलवार सुबह बिहिया थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने बिहिया-कटेया रोड पर एक नदी के पास संदिग्धों को घेर लिया। जवाब में अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
बलवंत की अहम भूमिका
घायल अपराधियों की पहचान बलवंत कुमार (22 वर्ष, निवासी लीलाधरपुर, बक्सर) और रविरंजन सिंह (20 वर्ष, निवासी चकरही, भोजपुर) के रूप में हुई है। बलवंत को हाथ और पैर में तथा रविरंजन को जांघ में गोली लगी है। दोनों को पहले बिहिया अस्पताल ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, बलवंत कुमार चंदन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभा चुका है। वही शूटरों को लेकर पारस अस्पताल पहुंचा था और पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह से लगातार संपर्क में था। बलवंत पर आरोप है कि उसने शेरू के कहने पर तौसीफ उर्फ बादशाह समेत अन्य को 10 पिस्टल उपलब्ध कराईं और हत्या को अंजाम देने के लिए पांच शूटर बुलाए।
हत्या की साजिश और पुलिस की कार्रवाई
Advertisment
बताया जा रहा है कि चंदन मिश्रा की हत्या की पूरी साजिश शेरू सिंह के निर्देश पर रची गई थी। हत्या के बाद से पुलिस लगातार इस साजिश में शामिल सभी अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। कुछ संदिग्धों की पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी अभियान तेज कर दिया गया है।हत्या के बाद फरार तौसीफ ने अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी कटवा ली थी। उसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर सोमवार को पटना लाया गया। न्यायालय में पेशी के बाद उसे 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मंगलवार को उसे बेऊर जेल से लाकर पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चंदन मिश्रा मर्डर
Advertisment