Advertisment

धारावी पुनर्विकास परियोजना के ‘मास्टर प्लान’ को सरकार की मंजूरी

मुंबई स्थित सबसे बड़ा स्‍लम एरिया धारावी इन दिनों सुर्खियों में है। इस क्षेत्र का जीवन बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक के लिए प्रमुख रहा है। कई प्रसिद्ध उपन्‍यास इसकी पृष्‍ठभूमि में लिखे गए।

author-image
Narendra Aniket
Dharavi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।मुंबई स्थित सबसे बड़े स्‍लम एरिया धारावी के लिए पुनर्विकास परियोजना के 'मास्टर प्लान' को बुधवार को मंजूरी दे दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

मुख्‍यमंत्री फडणवीस भी बैठक में थे मौजूद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक में यह मंजूरी दी गई। मुंबई के बीचों-बीच स्थित झुग्गी बस्ती धारावी का पुनर्विकास अदाणी समूह और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम के तहत स्थापित एक विशेष उद्देश्यीय इकाई के माध्यम से किया जाएगा। 

स्‍थानीय कारीगरों और व्‍यवसायों के पुनर्वास को मिले प्राथमिकता

फडणवीस ने बैठक के दौरान कहा कि धारावी एक प्रमुख आर्थिक केंद्र और एक अनूठा औद्योगिक संकुल है, जिसका मूल चरित्र पुनर्विकास में संरक्षित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, फडणवीस ने कहा कि स्थानीय कारीगरों और व्यवसायों के पुनर्वास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। धारावी का पुनर्विकास पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ और एकीकृत तरीके से किया जाना चाहिए। इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां काफी महत्वपूर्ण हैं। 

प्रत्‍येक मूल निवासी को घर मुहैया कराया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि धारावी के प्रत्येक मूल निवासी को घर मुहैया कराया जाना चाहिए। सभी निवासियों को पुनर्विकास के लिए पात्र माना जाएगा, हालांकि पात्रता के मानदंड अलग-अलग हो सकते हैं। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी संबंधित विभागों को तुरंत आवश्यक मंजूरी देने का निर्देश दिया।

Advertisment
Advertisment