/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/gujarat-congress-president-shakti-singh-gohil-2025-07-09-16-42-47.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Gujarat News: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने गुजरात सरकार में मंत्री बच्चू भाई खाबड़ पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है। गोहिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बच्चू भाई खाबड़ के रिश्तेदारों के जरिए वर्क ऑर्डर में भ्रष्टाचार किया गया है और करोड़ों का घोटाला सामने आने का आरोप लगाया है। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कांग्रेस द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने कई गंभीर खुलासे किए हैं। इस कमेटी का दावा है कि जिन स्थानों पर लाखों रुपए का निर्माण मटेरियल दिखाया गया है, वहां असल में कोई काम हुआ ही नहीं। पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने मौके पर जाकर इसकी पुष्टि की है। जिन दो युवकों के माध्यम से वर्क ऑर्डर जारी किए जाते हैं, वे मंत्री के रिश्तेदार हैं। उनकी तनख्वाह मात्र ₹10,000 है, लेकिन वे महंगी कारों में घूमते हैं और करोड़ों की प्रॉपर्टी में रहते हैं।
GST घोटाले का लगाया आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया है कि जिन सप्लाई पर जीएसटी देना अनिवार्य है, वहां GST का भुगतान नहीं किया गया। “राज कंस्ट्रक्शन” नाम की जो फर्म काम कर रही है, वह बच्चू भाई खाबड़ के बेटे के नाम पर रजिस्टर्ड है। कांग्रेस का आरोप है कि एक अधिकारी ने नौकरी जाने के डर से लिखित शिकायत दी थी, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और बच्चू भाई अब भी मंत्री पद पर बने हुए हैं।
“नोटिस देने के बावजूद कार्रवाई नहीं”
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि वर्क ऑर्डर से जुड़े राठवा रमेश भाई और पटेल राजेश कुमार को नोटिस भेजा गया है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए बच्चू भाई खाबड़ को तत्काल मंत्रिमंडल से निष्कासित करने की मांग है। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि यह मामला केवल वित्तीय भ्रष्टाचार का नहीं, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग और जनता के पैसे की लूट का है।