/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/radhika-yadav-2025-07-10-20-31-12.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां स्टेट लेबल की टेनिस खिलाड़ी रही राधिका यादव (25 वर्ष) की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित उनके आवास पर गुरुवार को हुई। राधिका यादव टेनिस अकादमी चलाती थी और आसपास के लोग पिता को बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे। राधिका को पिता ने अकादमी बंद करने को भी कहा था, लेकिन वह नहीं मानी तो पिता ने राधिका को गोली मार दी। जीवित बचने की कोई गुंजाइश न रहे, इसके लिए पिता ने बेटी पर तीन गोलियां दाग दीं। उसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisment
टेनिस अकादमी चलाने से नाराज थे पिता
पुलिस के मुताबिक- पिता-पुत्री के बीच टेनिस अकादमी चलाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया गया है कि दीपक यादव अपनी बेटी द्वारा अकादमी चलाने से नाराज थे। गुस्से में आकर उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका की पीठ में तीन गोलियां दाग दीं। घायल राधिका को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी पिता गिरफ्तार, लाइसेंसी हथियार जब्त
Advertisment
घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी हथियार भी बरामद कर लिया है। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि एफएसएल, सीन ऑफ क्राइम और फिंगरप्रिंट टीमों ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। राधिका का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पारिवारिक विवाद सामने आया है, लेकिन जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी।
Murder
Advertisment