Advertisment

Old Faridabad Railway Station: पिलर की खोदाई के समय धंसी मिट्टी, 2 की मौत, 6 घायल

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। स्टेशन परिसर में नई बिल्डिंग के लिए पिलर खड़ा करने को लेकर चल रही खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई, जिसमें छह लोग दब गए, जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई है। 

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
Faridabad Old Railway Station
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फरीदाबाद, वाईबीएन डेस्क |ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। स्टेशन परिसर में नई बिल्डिंग के लिए पिलर खड़ा करने को लेकर चल रही खोदाई के दौरान मिट्टी धंस गई, जिसमें छह लोग दब गए, जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेसीबी मशीन से खुदाई का काम किया जा रहा था। इसके बाद श्रमिक हाथों से मिट्टी निकालने का काम कर रहे थे कि अचानक मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

नविता और नंदिता की मौत

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 12:30  बजे निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से कई मजदूर दब गए, जिनमें से दो महिलाओं  नविता और नंदिता (उम्र लगभग 35 वर्ष) – की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टेशन पर एक नई बिल्डिंग निर्माण के लिए पिलर खड़ा करने का काम चल रहा था। जेसीबी मशीन से खुदाई के बाद मजदूर हाथों से मिट्टी निकाल रहे थे कि तभी अचानक मिट्टी भरभराकर गिर गई और वहां मौजूद मजदूर उसके नीचे दब गए। 

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जिला प्रशासन और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं, जिसमें यह देखा जा रहा है कि हादसे के समय सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए थे या नहीं।

Advertisment
Advertisment