Advertisment

ADGP Suicide Case : DGP और SP की होगी छुट्टी!, IAS पत्नी अमनीत ने CM नायब सैनी से क्या कहा?

ADGP आत्महत्या मामले में IAS पत्नी अमनीत पी कुमार ने सीएम से 4 मांग रखी है। DGP शत्रुजीत कपूर पर गाज गिरने की चर्चा है। परिवार FIR और निष्पक्ष जांच पर अड़ा है। पोस्टमार्टम रुका हुआ है। क्या सुसाइड नोट में लिखे अफसरों पर होगी कार्रवाई।

author-image
Ajit Kumar Pandey
ADGP Suicide Case : DGP शत्रुजीत पर लटकी तलवार, IAS पत्नी अमनीत ने CM नायब सैनी से क्या कहा? | Young Bharat News

ADGP Suicide Case : DGP और SP की होगी छुट्टी!, IAS पत्नी अमनीत ने CM नायब सैनी से क्या कहा? | Young Bharat News Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । हरियाणा के ADGP वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले ने हरियाणा पुलिस और प्रशासन में भूचाल ला दिया है। उनकी पत्नी, IAS अमनीत पी कुमार ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को एक तीखा पत्र लिखकर DGP शत्रुजीत कपूर समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। 

अमनीत की चार बड़ी मांगों पर जल्द ही सरकार बड़ा एक्शन ले सकती है, जिसमें DGP कपूर को हटाने की चर्चा तेज है। परिवार एफआईआर और निष्पक्ष जांच पर अड़ा है, जिसके चलते पोस्टमार्टम भी रुका हुआ है।

डीजीपी शुत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया को छुट्टी पर भेजे जाने का निर्णय हो चुका है। साथ ही आईपीएस ओपी सिंह को कार्यवाहक डीजीपी बनाने की बात कही जा रही है।

ईमानदार IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित यह अधिकारी अपने सुसाइड नोट में आखिर किन अधिकारियों के नाम छोड़ गए, जिन्होंने उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी? उनकी पत्नी, तेज-तर्रार IAS अधिकारी अमनीत पी कुमार ने अपने भावनात्मक पत्र में साफ कर दिया है कि वह न्याय लेकर रहेंगी। 

Advertisment

सीएम नायब सैनी ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की, लेकिन अमनीत ने इस दौरान अपनी मांगें बेबाकी से रखी। सूत्रों के अनुसार, CID चीफ ADGP सौरभ सिंह ने भी एयरपोर्ट पर सीएम को मामले की पूरी जानकारी दी है। इस पूरे प्रकरण में डीजीपी शत्रुजीत कपूर की भूमिका पर सबसे बड़ा सवालिया निशान लगा है। 

IAS अमनीत की 4 मांगें सीधे मुख्यमंत्री से अपील 

अमनीत पी कुमार ने स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री से चार प्रमुख मांगें रखी हैं, जो इस केस की दिशा तय करेंगी। 

तत्काल FIR: सुसाइड नोट और शिकायत में नामित सभी आरोपियों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज हो। 

Advertisment

निलंबन और गिरफ्तारी: आरोपियों को तुरंत निलंबित और गिरफ्तार किया जाए ताकि वे सबूतों से छेड़छाड़ न कर सकें। 

आजीवन सुरक्षा: दिवंगत अधिकारी के परिवार, खासकर उनकी दो बेटियों को आजीवन सुरक्षा दी जाए। 

प्रताड़ना से बचाव: परिवार को किसी भी तरह की बदनामी या प्रताड़ना के प्रयासों से बचाया जाए। 

Advertisment

क्यों मुश्किल में फंसे DGP शत्रुजीत कपूर? 

जानकारी के अनुसार, डीजीपी शत्रुजीत कपूर सीएम नायब सैनी से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं, जिससे शीर्ष स्तर पर बड़ी हलचल का पता चलता है। अमनीत पी कुमार ने पत्र में साफ आरोप लगाया है कि आरोपियों के प्रभाव के चलते चंडीगढ़ पुलिस 48 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है।

यह सीधा आरोप पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर है, जिसके मुखिया DGP हैं। पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति समुदाय के संगठनों ने भी इस मामले की न्यायिक जांच और डीजीपी पर कार्रवाई की मांग उठाकर सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। 

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि DGP कपूर को जल्द हटाया जा सकता है और उनकी जगह नए कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति हो सकती है।

पोस्टमार्टम रुका रहना बताता है कि IAS पत्नी अमनीत पी कुमार अपनी मांगों पर कितनी दृढ़ हैं - पहले FIR, फिर अंतिम संस्कार यह सिर्फ एक अधिकारी की मौत नहीं, बल्कि न्याय और प्रशासन की विश्वसनीयता की परीक्षा है। 

ADGP Puran Kumar Suicide Case | Caste Harassment IPS | Haryana Police Scandal | Justice For Puran Kumar

Haryana Police Scandal ADGP Puran Kumar Suicide Case Caste Harassment IPS Justice For Puran Kumar
Advertisment
Advertisment