Advertisment

BSEH 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, एक जैसे मार्क्स लाकर 4 विद्यार्थी बने टॉपर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने शनिवार को 10वीं क्लास का परिणाम घोषित किया। बोर्ड के परीक्षा परिणाम में चार छात्रों ने 497 अंक लाकर टॉप किया है। 

author-image
Pratiksha Parashar
BSEH 10th Result
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भिवानी, आईएएनएस।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने शनिवार को 10वीं क्लास का परिणाम घोषित किया। 10वीं के छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बोर्ड के परीक्षा परिणाम में चार छात्रों ने 497 अंक लाकर टॉप किया है। 

कौन बना टॉपर?

हरियाणा बोर्ड के अनुसार, पहली रैंक पाने वाले छात्रों में हिसार से रोहित, अंबाला से माही, झज्जर के एक ही स्कूल से रोमा और तानिया ने 497 अंक लाकर 10वीं परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। पहले स्थान में चार में से तीन छात्राएं हैं। वहीं, 496 अंक लेकर छह छात्र दूसरे और 495 अंक लाकर 10 छात्र तीसरे स्थान पर रहे हैं।

कहां देख सकते हैं रिजल्ट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 92.49 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.08 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2,71,499 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,51,110 उत्तीर्ण हुए तथा 5,737 परीक्षार्थियों का परिणाम एसेंशियल रिपीट रहा। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की आवश्यकता होगी।

लड़कियों ने मारी बाजी

इस परीक्षा में 1,29,249 छात्राओं में से 1,21,566 पास हुईं। कुल मिलाकर, 94.06 प्रतिशत लड़कियां कक्षा 10 की परीक्षा में पास हुईं। जबकि 1,42,250 छात्रों में से 1,29,544 पास हुए। लड़कों के पास होने का प्रतिशत 91.07 रहा। इस प्रकार छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों की तुलना में 2.99 फीसदी ज्यादा रहा।

कौन सा जिला रहा टॉप पर

Advertisment

प्रो. डॉ. पवन कुमार बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 89.30 रहा तथा निजी स्कूलों की पास प्रतिशत 96.28 रहा है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 92.35 रहा है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशत 92.83 रहा है। पास प्रतिशत में जिला रेवाड़ी प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर चरखी दादरी, तीसरे स्थान पर महेन्द्रगढ़ तथा उसके बाद नूंह का स्थान रहा। उन्होंने आगे बताया कि यह परिणाम विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा।

haryana | board reult 

haryana board reult
Advertisment
Advertisment