/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/hilalpur-toll-plaza-2025-08-03-18-31-49.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। crime news: दिल्ली-मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे के हिलालपुर टोल प्लाजा पर दबंगई का खौफनाक चेहरा सामने आया। कार सवार पांच युवकों ने टोलकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू से किए गए इस हमले में पांच कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानिए क्या है मामला
टोल कंपनी के मैनेजर के अनुसार घटना 2 अगस्त की रात करीब 12:04 बजे की है। एक सफेद कार लेन नंबर- 9 पर पहुंची और बूम बैरियर तोड़कर फरार हो गई। कुछ देर बाद वही कार यू-टर्न लेकर लेन 23 पर पहुंची और दोबारा बैरियर तोड़ दिया। जब टोलकर्मियों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, तो कार सवार युवक उतरकर गाली-गलौज व मारपीट पर उतर आए।
आरोपी कौन हैं
हमलावरों की पहचान भिरावटी गांव निवासी अंकित, परवीन, केशव, पवन और सुनील उर्फ कल्ली के रूप में हुई है। आरोप है कि अंकित ने टोलकर्मी धर्मवीर धाकड़ पर चाकू से हमला किया, जबकि सौरभ शुक्ला और नीरज वर्मा भी गंभीर रूप से घायल हुए। आरोपियों ने टोलकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी की, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
पुलिस कार्रवाई के बारे में भी जानें
घटना की जानकारी मिलते ही रोजकामेव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नूंह के सीएचसी ले जाया गया। बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। टोल प्रबंधन ने CCTV फुटेज पुलिस को सौंप दी है, जो जांच का मुख्य आधार बनेगी।
Advertisment