Advertisment

Haryana: IPS अफसर सुसाइड केस में बोले CM नायब सैनी, दोषी कोई भी हो बख्शेंगे नहीं

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में CM नायब सैनी ने पूर्ण जांच की घोषणा की। परिवार और समाज ने पोस्टमॉर्टम रोक रखा है, विरोध प्रदर्शन जारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
CM Haryana Nayab Singh Saini
चंडीगढ़/पंचकूला, वाईबीएन न्यूज। हरियाणा के सीनियर आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार मामले की पूरी जांच करेगी और दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली हो, बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने विपक्ष से इस मुद्दे पर राजनीति न करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जांच दिशा-निर्देश दिए। रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को हटाकर सुरेंदर सिंह भौरिया को एसपी बनाया गया। 

पोस्टमार्टम के लिए परिवार की सहमति का इंतजार

पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए अभी भी परिवार की सहमति का इंतजार है। परिवार और अनुसूचित समाज ने 31 सदस्यीय कमेटी बनाई है और डीजीपी कपूर व एसपी बिजारणिया की गिरफ्तारी तक पोस्टमॉर्टम नहीं कराने का निर्णय लिया है। सुसाइड मामले के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं।  आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या का मामला हरियाणा में बड़ा सियासी मुद्दा बनता जा रहा है। कांग्रेस और अन्य सामाजिक संगठन जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब के CM भगवंत मान और सांसद कुमारी सैलजा भी शोक व्यक्त करने पहुंचे। हरियाणा IAS अधिकारी संघ ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की मांग की।

शनिवार को दिन भर क्या हुआ ?

पोस्टमॉर्टम को लेकर विवाद के बीच शनिवार सुबह चंडीगढ़ के DGP सागर प्रीत हुड्डा, IG पुष्पे्र कुमार और SSP कंवरदीप कौर, अमनीत पी. से बातचीत करने उनके सेक्टर-24 स्थित सरकारी आवास पहुंचे। DGP सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि परिवार से बातचीत जारी है और उनकी सहमति के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम के बाद DGP बदलने की संभावना है। शुक्रवार रात CM नायब सैनी ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा और IAS अफसर राज शेखर बुंडरू के साथ मीटिंग की थी। इस बैठक में सरकार DGP शत्रुजीत कपूर पर कार्रवाई के लिए तैयार हो गई। यदि ऐसा होता है तो IAS अधिकारी ओपी सिंह, आलोक मित्तल और अरशिंद्र सिंह चावला DGP पद के लिए दावेदारी कर सकते हैं।
IPS Suicide Case | Haryana news live | Haryana news live today | haryana news | Cm nayab singh saini 
Advertisment
Cm nayab singh saini haryana news Haryana news live today Haryana news live IPS Suicide Case
Advertisment
Advertisment