Advertisment

Honeytrap गिरोह का भंडाफोड़, चार महिलाओं समेत दो वकील भी धरे गए

हरियाणा पुलिस ने हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश किया। युवक को झूठे दुष्कर्म केस में फंसाकर 40 लाख रुपये की वसूली की कोशिश में गिरोह की सरगना समेत 9 गिरफ्तार, दो वकील भी शामिल।

author-image
Dhiraj Dhillon
Honeytrap Gang in custody of Haryana Police

सोनीपत, वाईबीएन न्यूज। पुलिस ने हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है। आरोप है कि गिरोह ने युवक को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रुपये की वसूली की कोशिश की। थाना कुंडली पुलिस और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह की सरगना समेत चार महिलाओं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारियों में दो वकील भी शामिल हैं।

शिवानी ने ऐसे रची 40 लाख वसूलने की साजिश 

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं पूर्वी जोन) प्रबीना पी. के अनुसार, कुंडली निवासी युवक ने शिकायत दी कि दिल्ली के नरेला निवासी शिवानी ने पहले दोस्ती और बाद में समझौते के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया। शिवानी ने पहले ही 2 लाख रुपये अपने साथी अभिषेक के खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। इसके बाद 40 लाख रुपये की मांग और धमकी के साथ युवक को फंसाने की साजिश रची गई।

रकम लेने पहुंची और साथियों समेत धरी गईं

पुलिस ने 4 अक्टूबर को मुरथल क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जाल बिछाया। शिवानी अपने परिजनों और दोस्तों के साथ दो गाड़ियों में 40 लाख रुपये लेने पहुंची, जिन्हें पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी में नकद राशि भी शामिल है। हालांकि आरोपी अभिषेक और उसकी गाड़ी मौके से फरार हैं।

haryana news | Haryana news live | Haryana news in hindi | latest Haryana news | haryana police

Advertisment
haryana news Haryana news live Haryana news in hindi latest Haryana news haryana police
Advertisment
Advertisment