Advertisment

हिमाचल प्रदेश में मंडी के कमांद में सड़क हादसे में पांच की मौत, सीएम सुक्खू ने जताया दुख

अमृतसर से मंडी जा रही जीप चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और पुल के रोलिंग से टकरा कर जीप नीचे गड्ढे में जा गिरी। चालक ने बताया कि जीप के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया था। जीप में सवार चालक समेत सभी पंजाब के निवासी थे।

author-image
Narendra Aniket
accident in Kamand of Mandi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मंडी, आईएएनएस।हिमाचल प्रदेश के मंडी में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मंडी में आईआईटी कमांद के पास बने नए पुल पर जीप हादसे का शिकार हो गई। गाड़ी में 6 लोग सवार थे, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक पंजाब के थे। वहीं, घायल भी पंजाब का ही निवासी बताया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आईआईटी मंडी के समीप कमांद में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के निधन एवं एक अन्य के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। मैं दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही, घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'

टेंट का सामान ले जा रही जीप हुई नियंत्रण से बाहर 

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9 बजे एक जीप आईआईटी कमांद के लिए टेंट का सामान लेकर जा रही थी। जैसे ही जीप चालक कमांद पुल के पास पहुंचा तो वह अपना नियंत्रण खो बैठा और जीप पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई और पुल के नीचे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि जीप चालक दलजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका जोनल हॉस्पिटल मंडी में उपचार चल रहा है।

अमृतसर से रात में मंडी रवाना हुई थी जीप

जीप चालक दलजीत ने बताया कि बीती रात को वे अमृतसर से मंडी कमांद के लिए निकले थे। सुंदरनगर में रूककर उन्होंने रात बिताई और सुबह फिर कमांद के लिए रवाना हो गए। कमांद पुल के पास नीचे उतरते हुए जीप के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और ब्रेक न लगने के कारण जीप पुल से टकरा गई।

पोस्‍टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा

डीएसपी पधर देव राज ने सड़क हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, जबकि बाकी दो शवों की शिनाख्त की जा रही है। यह सभी लोग पंजाब के ही रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे।

मरने वालों की पहचान हुई

Advertisment

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुखविंद्र सिंह पुत्र हरवंश सिंह, निवासी लुधियाना, उमेश कुमार पुत्र राजा राम, निवासी अमृतसर, पंजाब, सागर पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी फिरोजपुर, पंजाब के रूप में हुई है।

Advertisment
Advertisment