/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/nasha-2025-11-24-11-32-06.jpg)
शिमला, वाईबीएन न्यूज। हिमाचल प्रदेश में चिट्टा नशे का संकट लगातार बढ़ रहा है। सफेद रंग का यह घातक नशा न सिर्फ युवाओं को बल्कि पूरे परिवारों को बर्बादी के कगार पर पहुंचा रहा है। शिमला में हाल ही में सामने आए एक मामले से पुलिस - प्रशासन चौंक गया है। चिट्टे के साथ गिरफ्तार एक आरोपी ने खुलासा किया कि उसके परिवार की तीन पीढ़ियां (दादा, बेटा और पोती) नशे की आदी हो चुकी हैं। इस खुलासे ने पुलिस- प्रशासन के भी होश उड़ा दिए हैं। नशे के बढ़ते नेटवर्क को तोड़ने के लिए शिमला और मनाली पुलिस अलर्ट पर है। मनाली के होटल से चिट्टा बेचते दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार।
संजौली में एक युवक गंवा चुका है जान
संजौली में गिरफ्तार एक अन्य युवक ने बताया कि उसका भाई चिट्टा ओवरडोज के कारण पहले ही अपनी जान गंवा चुका है। वह खुद भी लंबे समय से नशे का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए कई युवा घरों में चोरी तक कर रहे हैं। शिमला पुलिस ने इस वर्ष अब तक 250 NDPS केस दर्ज किए हैं और 550 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 20 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से आने वाली चिट्टा तस्करी पर निगरानी बढ़ा रही है, लेकिन नशा रुकने का नाम नहीं ले रहा। himachal news | himachal news live
बुजुर्ग और महिलाएं भी नशे की गिरफ्त में
चिंता की बात यह भी है कि बुजुर्ग भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। हाल ही में 75 वर्षीय बुजुर्ग और इससे पहले 56 वर्षीय व्यक्ति चिट्टा तस्करी में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कई आरोपी नशे की खरीद के लिए माता-पिता और बहन के बैंक खातों का इस्तेमाल करते हैं। उधर मनाली में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 26.29 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों के जालंधर, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से संबंध होने की जानकारी मिली है। शिमला के एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि चिट्टा अब हर आयु वर्ग को अपनी चपेट में ले रहा है, इसलिए पुलिस नशा माफिया के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)