Advertisment

हिमाचल में कुदरत का कहर, लैंडस्लाइड में एक परिवार के चार लोगों सहित 6 की दर्दनाक मौत

यहां कुदरत का कहर ऐसा बरपा कि एक ही परिवार के चार लोगों सहित 6 लोग मलबे में दफन हो गए। लैंडस्लाइड की वजह से 6 लोग को जिंदा दफन हो गए। फिलहाल, छह शव मिल गए हैं और अन्य लोगों की तलाश में रात से एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी

author-image
Mukesh Pandit
landslide in himachal

हिमाचल में जारी रेस्क्यू अभियान

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।  हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन से आफत मानो आफत टूट पड़ी है। मंगलवार की रात यहां कुदरत का कहर ऐसा बरपा कि एक ही परिवार के चार लोगों सहित 6 लोग मलबे में दफन हो गए। लैंडस्लाइड की वजह से 6 लोग को जिंदा दफन हो गए। फिलहाल, छह शव मिल गए हैं और अन्य लोगों की तलाश में रात से एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी

पहाड़ी का एक हिस्सा घरों पर गिरा

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को सुंदरनगर उपमंडल के जमंगबाग में बीबीएमबी कॉलोनी के में पहाड़ी का एक हिस्सा दरक कर दो घरों के ऊपर आ गिरा. इस दौरान लोग जहां जान बचाने के लिए भागे, वहीं, कुल 6 लोग मलबे में दब गए। इसमें मां और मासूम बेटी के अलावा, एक अन्य बुजुर्ग का शव बरामद पहले बरामद किया गया. बाद में देर रात को मां और बेटे के अलावा, एक स्कूटर सवार का शव भी बरामद हुआ।

छतों को काटकर शव निकाले

बुधवार सुबह मिली जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर में हुए भीषण भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। मंगलवार को राहत दलों ने मलबे से तीन और शव बरामद किए। इनमें मां-बेटे सुरेंद्र कौर और गुरप्रीत सिंह के शव घर की छत काटकर निकाले गए। दोनों घर के नीचे दबे हुए थे. इसके अलावा मलबे में एक व्यक्ति स्कूटर सहित दबा हुआ मिला, जिसकी पहचान डढ़याल निवासी प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  बताया जा रहा है कि स्कूटर सवार के साथ कोई और भी था। अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है. साथ ही टाटा सूमो के दबे होने की सूचना पर भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। avalanche in himachal pradesh | avalanche in himachal | avalanche in lahaul spiti himachal | cm himachal pradesh 

cm himachal pradesh avalanche in lahaul spiti himachal avalanche in himachal avalanche in himachal pradesh
Advertisment
Advertisment