Advertisment

हिमाचल प्रदेश के मंडी में खाई में गिरी बस, पांच लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सरकाघाट उप-मंडल के मसेरन इलाके के पास एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हुए हैं।

author-image
Suraj Kumar
accident (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। मंडी शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर सरकाघाट उप-मंडल के मसेरन इलाके के पास एक बस के खाई में गिरने से पाँच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में लगभग 20 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का सरकाघाट अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्यों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में 20 से 25 यात्री सवार थे। जैसे ही बस तरांगला के पास मसेरन क्षेत्र में पहुँची, वह सड़क किनारे बनी ढांक (ढलान) से अचानक फिसल गई। इसके बाद बस पलटती हुई नीचे खेतों में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्री बस के भीतर ही दब गए।

स्‍थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे

हादसे की जानकारी मिलते ही डीएसपी सरकाघाट व पुलिस थाना की टीम मौके के लिए रवाना हुई। घायलों को एंबुलेंस से सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय लोग भी बचाव अभियान में जुटे रहे। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार का माहौल रहा। जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान बस में करीब 29 लोग सवार थे। 

Advertisment
Advertisment