Advertisment

सोशल मीडिया पर क्‍यों ट्रेंड कर रहे हैं Neil Armstrong? अनुराग ठाकुर से क्‍या है कनेक्‍शन?

नेशनल स्पेस डे के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बच्चों से कहा कि पहले स्पेस ट्रैवलर हनुमान जी थे, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया। उनका वीडियो वायरल हो गया और मीम्स की बाढ़ आ गई।

author-image
Suraj Kumar
ANURAG THAKUR
Listen to this article
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।अगर आपके पूछा जाए कि फर्स्‍ट स्‍पेस ट्रेवलर कौन था? तो आप यूरी गागरीन या Neil Armstrong का नाम बताएंगे। ऐसा ही वाकया 23 अगस्‍त को नेशनल स्‍पेस डे के एक मौके पर हुआ, जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बच्‍चों से कहा कि पहला स्‍पेस ट्रेवलर हनुमान जी थे। अनुराग ठाकुर के बयान से बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर उनको लेकर कहा जा रहा है कि कैसे बच्‍चों के भविष्‍य को मार्ग से भटकाया जा रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

ये था पूरा मामला 

दरअसल केंद्रीय मंत्री नेशनल स्‍पेस डे मौके पर हिमाचल प्रदेश के एक पीएम श्री स्‍कूल में भाषण में दे रहे थे, तभी उन्‍होंने बच्‍चों से पूछा कि पहला स्‍पेस ट्रेवलर कौन था? बच्‍चों ने जवाब दिया, नील आर्मस्‍ट्रांग। केंद्रीय मंत्री ने कहा- नहीं, हनुमान जी थे। ये बात आप सभी जानते हैं कि पहले स्‍पेस ट्रेवलर यूरी गागरिन थे, जबकि चांद पर जाने वाले पहले व्‍यक्ति नील आर्मस्‍ट्रांग थे। 

सोशल मीडिया पर मंत्री हुए मीमर्स का शिकार 

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मीमर्स ने अनुराग ठाकुर को आडे़ हाथों लिया। उन पर जमकर मीम्‍स वायरल हो रहे हैं। 

Advertisment

Advertisment
anurag thakur
Advertisment
Advertisment