/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/onJE2TnRh2F7gPWmQ7vN.jpg)
बीएन डेस्क:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की जान चली गई। हादसा गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे पर सिधुआपार गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई।
बाइक सवार हवा में उछलकर गिरे
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार तेज गति से आ रही थी, वहीं बाइक भी ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक हवा में उछलकर कई फीट दूर जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने चारों घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुनील, प्रदुम्न और अरविंद को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राहुल को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
हादसे के बाद कार चालक हुआ फरार
चारों युवक — राहुल, सुनील, प्रदुम्न और अरविंद — सिधुआपार गांव के गरथौली टोला के निवासी थे और एक ही बाइक (अपाचे) पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे हाइवे पार कर सिधुआपार की ओर मुड़े, गोरखपुर की दिशा से आ रही तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक और कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बाइक का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जबकि कार का बोनट बुरी तरह टूट गया। टक्कर के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।