Advertisment

IGL alert: गैस सप्लाई काटने की धमकी वाले फर्जी मैसेज से सावधान रहें, झांसे में न आएं

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड IGL ने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि गैस सप्लाई बंद करने की धमकी वाले फर्जी मैसेज से सावधान रहें। भुगतान सिर्फ IGL के अधिकृत चैनलों से करें।

author-image
Dhiraj Dhillon
Indrprashtha Gas Limited
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अगर आपके घर में आईजीएल का गैस कनेक्शन है तो यह खबर आपके फायदे की हो सकती है। वो इसलिए क्योंकि साइबर क्रिमिनल्स उपभोक्ताओं को फोन करके कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे हैं। आपके पास यदि इस तरह की कॉल आए तो झांसे में न आएं। साइबर क्रिमिनल्स ठगी के लिए रोज नए हथकंडे अपना रहे हैं। कभी सीबीआई ‌अधिकारी बनकर तो कब जज बनकर धमकाने वाले साइबर क्रिमिनल्स मोबाइल कनेक्शन काटने की धमकी देकर भी लोगों से ठगी करते हैं, अब ताजा मामला आईजीएल गैस कनेक्शन काटने की धमकी को लेकर सामने आया है। साइबर क्रिमिनल्स लोगों कॉल करके बता रहे हैं कि आपका गैस कनेक्शन आज रात को काट दिया जाएगा, क्योंकि आपका पिछले माह का बिल अपडेट नहीं हुआ है।

Advertisment

आईजीएल ने उपभोक्ताओं को भेजा मैसेज

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने अपने उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी है। कंपनी ने बताया कि हाल ही में फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिनमें ग्राहकों को चेतावनी दी जाती है कि यदि पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं किया गया तो गैस सप्लाई आज रात काट दी जाएगी। 

कंपनी ने कहा- आईजीएल के नाम पर धोखाधड़ी से बचें

Advertisment
कंपनी का कहना है किइन संदेशों में ग्राहकों से कथित IGL अधिकारी को कॉल करने के लिए नंबर दिए जाते हैं। IGL ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मैसेज पूरी तरह धोखाधड़ी हैं और ग्राहकों को इन नंबरों पर कॉल नहीं करना चाहिए।कंपनी ने कहा, “कभी भी इन संदेशों में दिए गए लिंक के जरिए भुगतान न करें और न ही नकद में पैसे दें। बिल का भुगतान केवल IGL के अधिकृत चैनलों से ही करें।” ग्राहकों को साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत करने की सलाह दी गई है। cyber crime | cyber fraud
cyber fraud cyber crime igl
Advertisment
Advertisment