Advertisment

टॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर “दिल राजू” के घर में Income Tax की रेड

तेलंगाना के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू और उनकी बेटी के घर समेत आठ अलग-अलग जगहों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा। हालांकि, अभी तक आयकर विभाग ने छापेमारी की वजह नहीं बताई है।

author-image
Akash Dutt
DIL RAJU

फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू और उनकी बेटी के घर समेत आठ अलग अलग जगहों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हैदराबाद, वाईबीएन नेटवर्क 

तेलंगाना के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू और उनकी बेटी के घर समेत आठ अलग अलग जगहों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा। हालांकि अभी तक आयकर विभाग ने छापेमारी की वजह नहीं बताई है।

हाल ही में रिलीज़ हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 फिल्म की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू चर्चा में आए थे। दिल राजू ने ही इस विवाद को सुलझाने के लिए पहल की थी। सूत्रों की माने तो मंगलवार को आयकर विभाग ने दिल राजू और उनकी बटी के घर और ऑफिस समेत हैदराबाद के आठ अलग-अलग जगहों पर छापा मारा है। छापेमारी की इस ख़बर ने पूरी साउथ फिल्म इन्डस्ट्री को हिला कर रख दिया है।

हालांकि अभी तक इस रेड के बारे में किसी की भी तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। साउथ फिल्म इन्डस्ट्री के फैन और मेंबर सिर्फ कयास लगा रहे हैं। 

दिल राजू की फिल्में

Advertisment

आपको बता दें कि दिल राजू ने पिछले कुछ सालों में कई हिट फिल्में दी हैं। इसी साल जनवरी में दिल राजू की 'गेम चेंजर' और 'संक्रांतिकी वस्तुन्नम' नामक दो फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं। जहां पैन-इंडिया फिल्म 'गेम चेंजर' में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और राम चरण लीड रोल में हैं। हालांकि इस फिल्मने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। 450 करोड़ की लागत वाली इस फिल्म ने अभी तक ये फिल्म 11 दिन में 126 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है।वहीं उनकी दूसरी रिलीज़, 'संक्रांतिकी वस्तुन्नम', कई रिकॉर्ड तोड़ रही है और अच्छी कमाई भी कर रही है।

इन फिल्मों के लिए दिल राजू को मिला नेशनल अवॉर्ड

उसके अलावा दिल राजू ने कई बड़ी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है जिसमें महर्षि, जानू, वी, वकील साहब, वारिसु, थैंक यू, जोश, Parugu से लेकर द फैमिली स्टार जैसी फिल्में शामिल हैं। आपको बता दें कि दिल राजू को साल 2019 में महर्षि और साल 2016 में Sathamanam Bhavati के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।

Advertisment
Advertisment