/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/jkgTXHbavZzHq1BYJqKf.jpg)
फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू और उनकी बेटी के घर समेत आठ अलग अलग जगहों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा Photograph: (google)
तेलंगाना के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू और उनकी बेटी के घर समेत आठ अलग अलग जगहों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा। हालांकि अभी तक आयकर विभाग ने छापेमारी की वजह नहीं बताई है।
हाल ही में रिलीज़ हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 फिल्म की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू चर्चा में आए थे। दिल राजू ने ही इस विवाद को सुलझाने के लिए पहल की थी। सूत्रों की माने तो मंगलवार को आयकर विभाग ने दिल राजू और उनकी बटी के घर और ऑफिस समेत हैदराबाद के आठ अलग-अलग जगहों पर छापा मारा है। छापेमारी की इस ख़बर ने पूरी साउथ फिल्म इन्डस्ट्री को हिला कर रख दिया है।
VIDEO | Telangana: Income Tax raids in #Hyderabad at eight locations linked to film producer Dil Raju.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Ie4PGtsUCE
हालांकि अभी तक इस रेड के बारे में किसी की भी तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। साउथ फिल्म इन्डस्ट्री के फैन और मेंबर सिर्फ कयास लगा रहे हैं।
दिल राजू की फिल्में
आपको बता दें कि दिल राजू ने पिछले कुछ सालों में कई हिट फिल्में दी हैं। इसी साल जनवरी में दिल राजू की 'गेम चेंजर' और 'संक्रांतिकी वस्तुन्नम' नामक दो फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं। जहां पैन-इंडिया फिल्म 'गेम चेंजर' में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और राम चरण लीड रोल में हैं। हालांकि इस फिल्मने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। 450 करोड़ की लागत वाली इस फिल्म ने अभी तक ये फिल्म 11 दिन में 126 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है।वहीं उनकी दूसरी रिलीज़, 'संक्रांतिकी वस्तुन्नम', कई रिकॉर्ड तोड़ रही है और अच्छी कमाई भी कर रही है।
इन फिल्मों के लिए दिल राजू को मिला नेशनल अवॉर्ड
उसके अलावा दिल राजू ने कई बड़ी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है जिसमें महर्षि, जानू, वी, वकील साहब, वारिसु, थैंक यू, जोश, Parugu से लेकर द फैमिली स्टार जैसी फिल्में शामिल हैं। आपको बता दें कि दिल राजू को साल 2019 में महर्षि और साल 2016 में Sathamanam Bhavati के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।