Advertisment

Jalandhar grenade attack: शहर में रेलवे स्टेशन पर बेखौफ होकर घूमता आरोपी सीसीटीवी में कैद

एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी प्लेटफार्म नंबर 3 पर आता हुआ दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी सीसीटीवी फुटेज में आरोपी जाता हुआ दिख रहा है। कहा जा रहा है कि आरोपी ग्रेनेड हमले के बाद कुछ घंटों तक शहर में ही घूमता रहा था।

author-image
Jyoti Yadav
Jalandhar grenade attack: शहर में रेलवे स्टेशन पर बेखौफ होकर घूमता आरोपी सीसीटीवी में कैद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जालंधर, आईएएनएस

पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक मामले में तीसरे आरोपी की रेलवे स्टेशन पर घूमने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बेखौफ होकर स्टेशन पर घूमता देखा जा रहा है और उसका चेहरा साफ दिख रहा है। 

आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी प्लेटफार्म नंबर 3 पर आता हुआ दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी सीसीटीवी फुटेज में आरोपी जाता हुआ दिख रहा है। कहा जा रहा है कि आरोपी ग्रेनेड हमले के बाद कुछ घंटों तक शहर में ही घूमता रहा था। बाद में वह ट्रेन पकड़कर दिल्ली की ओर रवाना हो गया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली समेत अन्य 2 राज्यों में टीमें भेजी हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि पुलिस ग्रेनेड हमले के मामले में रविंदर उर्फ हैरी और सतीश उर्फ काका को गिरफ्तार कर चुकी है। कोर्ट से पुलिस को आरोपियों की 6 दिन की रिमांड भी मिली हुई है। सतीश ने हैरी के खाते में आरोपी से 3500 रुपए डलवाए थे। दरअसल, गिरफ्तार रविंदर कुमार उर्फ हैरी और सतीश से पूछताछ में ई-रिक्शा चालक सतीश उर्फ काका ने माना कि उसे बस अड्डे के पास पहली बार शादिर नामकआतंकी मिला था।

खाते में 3500 रुपये डाले गए

पता चला है कि शादिर ने ही ग्रेनेड फेंका था। दोनों आतंकी से वे दारू के चक्कर में दोस्ती कर बैठे। पहले उसने उन्हें बीयर पिलाई, फिर शराब। इसके बाद शादिर ने ई-रिक्शा में घूमाने के लिए गूगल अकाउंट मांगा। काका ने अपने मौसेरे भाई हैरी का नंबर दिया, जिसके खाते में 3500 रुपये डाले गए।इसके बाद हैरी रात में चला गया। पैसों के लालच में दोनों भाई शादिर के साथ ग्रेनेड फेंकने के लिए तैयार हो गए। हालांकि, पहले दोनों ने ग्रेनेड फेंकने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में दोनों तैयार हो गए। आधी रात को वे लोग शास्त्री मार्केट आ गए। थाने के पास ऑटो रुकवा लिया। थोड़ी देर बाद वह पीछे बैठ गया। उसने ही बम फेंका है। वह आतंकी दोमोरिया पुल के पास कपड़े बदलकर पैदल रेलवे स्टेशन पहुंच गया था।

Advertisment
Advertisment
Advertisment