/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/kavindra-gupta-2025-10-03-18-47-04.jpg)
जम्मू वाईबीएन न्यूज। Jammu Kashmir के उपराज्यपाल कवींद्र गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान और चीन से घिरा लद्दाख किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि कुछ लोग केंद्र शासित प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें हर हाल में सजा मिलेगी।
24 सितंबर को हुई थी चार लोगों की मौत
उपराज्यपाल ने बताया कि 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा की घटना में चार लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए थे। इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच पहले ही शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं, दुकानें और प्रतिष्ठान खुले हैं, कार्यालय सुचारू रूप से काम कर रहे हैं और स्कूल भी फिर से खुल गए हैं।
केंद्र के साथ बातचीत करने की अपील
उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने कहा कि "कुछ लोग ‘डीपफेक’ वीडियो के जरिए माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। निर्दोषों को न्याय और दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए, और मिलेगी भी।" उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि "चार लोगों की मौत हमारे लिए गहरा दुख है।" साथ ही उन्होंने लेह एपेक्स बॉडी (LAB) और करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) से केंद्र के साथ बातचीत फिर से शुरू करने की अपील भी की।