Advertisment

Jammu Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 'ऑपरेशन शिवशक्ति' के तहत दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बुधवार को दो घुसपैठियों की कोशिश नाकाम की गई। इससे पहले सोमवार को 'ऑपरेशन महादेव' में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सुलेमान सहित तीन आतंकियों को ढेर किया था।

author-image
Suraj Kumar
jammu kashmir
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पुंछ,आईएएनएस। जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन को शिवशक्ति नाम दिया गया। आतंकियों के पास से 3 हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को संयुक्त अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता मिली। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का पता लगाया, जो सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने सीमापार से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को रोका, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। भारतीय सेना ने बुधवार को पुष्टि करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई है।

सोमवार को मार गिराए थे तीन आतंकवादी 

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में अपनी सेना द्वारा बाड़ के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी गई। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। अभियान जारी है।" इससे पहले, सोमवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। इन आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सुलेमान भी शामिल था। इसके अलावा, अफगान और जिब्रान भी लश्कर के 'ए' ग्रेड के आतंकवादी थे। आतंकी सुलेमान पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में लिप्त था।

ऑपरेशन महादेव से किया आतंकियों का सफाया 

भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत इन 3 आतंकियों को ढेर किया। लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जानकारी दी कि इन तीनों आतंकवादियों ने ही पहलगाम की घटना को अंजाम दिया था। अमित शाह ने सदन में आतंकियों की पहचान से जुड़े तथ्य बताए थे। इसके अलावा, पहलगाम हमले में इन आतंकियों के शामिल होने की पुष्टि एफएसएल चंडीगढ़ में घटनास्थल से बरामद हुए कारतूसों के मिलान के बाद हुई।

Advertisment
Advertisment