Advertisment

Jharkhand के कोयला खदान में नदी का पानी घुसने से 3 मजदूरों की मौत, तलाशी अभियान जारी

झारखंड  के बरियातू खावा क्षेत्र में स्थित एक अवैध कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ है। खदान में अचानक पास की नदी का पानी घुस जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
3 workers died after river water entered a coal mine in Jharkhand
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

झारखंड, वाईबीएन डेस्क | झारखंड  के बरियातू खावा क्षेत्र में स्थित एक अवैध कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ है। खदान में अचानक पास की नदी का पानी घुस जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और तलाशी अभियान अब भी जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है, जबकि आशंका जताई जा रही है कि अंदर और भी लोग फंसे हो सकते हैं।

Advertisment

अभी तक उनके शव बरामद नहीं किए गए

भाजपा नेता मनीष जयसवाल ने कहा, "यहां नदी के किनारे कोयले की अवैध माइनिंग की जा रही थी। कल यहां भारी बारिश हुई और घटनास्थल के बगल से बहने वाली नदी का पानी यहां भर गया। 3 लोग एक मशीन निकालने अंदर गए थे लेकिन वहां उनकी जलसमाधी हो गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक उनके शव बरामद नहीं किए गए हैं।"

मशीन मंगवाकर पानी निकाल रहे

CO राम रतन बरनवाल ने कहा, "हमें देर शाम में सूचना मिली थी कि खावा नदी में 3 मजदूर बह गए हैं। हम कल सुबह करीब 6:30 बजे यहां पहुंचे तो देखा कि उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। हमने देखा कि यहां एक गड्ढ़ा बना हुआ है और देखकर लगा कि पहले यहां अवैध माइनिंग हुआ करती होगी... हम यहां मशीन मंगवाकर पानी निकाल रहे हैं"

Advertisment
Advertisment