Advertisment

अखिलेश यादव ने नेमरा पहुंचकर शिबू सोरेन को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

अखिलेश यादव ने नेमरा में शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी, हेमन्त सोरेन और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और गुरुजी के संघर्ष व आदर्श को सदैव प्रेरणास्रोत बताया।

author-image
MANISH JHA
20250812_174837_0000

रामगढ़/रांची वाईबीएन डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद अखिलेश यादव मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के रामगढ़, नेमरा स्थित पैतृक आवास पहुंचे। उन्होंने स्मृति शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

नेमरा में गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक बसंत सोरेन एवं अन्य परिजनों से भेंट की और गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।

हेमन्त सोरेन और परिजनों से मुलाकात कर जताया दुःख

अखिलेश यादव ने हेमन्त सोरेन की माता श्रीमती रूपी सोरेन से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान वे भावुक हो गए और कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा झारखंड आपके साथ खड़ा है, आपका संबल ही मुख्यमंत्री को शक्ति प्रदान करेगा।

गुरुजी के संघर्ष और आदर्श को सदैव बताया प्रेरणास्रोत

उन्होंने कहा  कि गुरुजी ने अपना जीवन आदिवासी, दलित, शोषित, पीड़ित और वंचित समुदायों के कल्याण में समर्पित किया। गुरुजी का संघर्ष, आदर्श और व्यक्तित्व सदैव अमर रहेगा और वे एक प्रभावशाली जननेता के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। झारखंड राज्य को बनाने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, आदवासी उन्हें भगवान को रूप में पूजते थे 

Akhilesh Yadav UP hemant soren
Advertisment
Advertisment