/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/1756522990352-2025-08-30-08-33-27.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी शनिवार को रांची पहुंचेंगे। उनका यह दौरा विशेष रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और गठबंधन के अन्य दलों से समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से है।
हेमंत सोरेन से मुलाकात
श्री रेड्डी अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सीएम आवास पर मुलाकात करेंगे। मुलाकात में वह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन मांगेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे।
गठबंधन का गणित
वर्तमान समय में राज्यसभा में झामुमो के दो सांसद हैं, हालांकि शिबू सोरेन के निधन के बाद से एक सीट रिक्त है। वहीं, लोकसभा में इंडिया गठबंधन के पांच सांसद झारखंड से चुने गए हैं। इन सांसदों का समर्थन उपराष्ट्रपति चुनाव में अहम साबित हो सकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को दोपहर तीन बजे के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गठबंधन के अन्य नेता संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान बी. सुदर्शन रेड्डी को आधिकारिक समर्थन देने की घोषणा की जाएगी। इस दौरे को उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले गठबंधन की रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है। रेड्डी का रांची आगमन राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का विषय बन गया है और इसे विपक्षी एकजुटता की दिशा में बड़ा कदम कहा जा रहा है।