/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/20250816_163556_0000-2025-08-16-16-36-14.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड आंदोलन के महानायक एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पूरे देश से श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग रहा है। इसी क्रम में शनिवार को योग गुरु बाबा रामदेव झारखंड के रामगढ़ जिले के नेमरा गांव पहुंचे और गुरुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुरुजी को अर्पित की श्रद्धांजलि
बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने गुरुजी के परिवार से मिलकर सांत्वना दी और कहा कि शिबू सोरेन का जाना न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे भारत के लिए एक बड़ी क्षति है। बाबा रामदेव ने कहा कि शिबू सोरेन ने आदिवासी समाज की अस्मिता और अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनका जीवन सादगी और संघर्ष की मिसाल है।
योगदान को बताया अविस्मरणीय
योग गुरु ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन ने झारखंड की पहचान बनाने में जो योगदान दिया, उसे इतिहास कभी भुला नहीं सकता। उनका संघर्ष और नेतृत्व हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि गुरुजी ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जोड़ने का काम किया और न्याय की लड़ाई लड़ी।
भावुक हुआ माहौल
नेमरा गांव में बाबा रामदेव के पहुंचने पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। श्रद्धांजलि अर्पण के दौरान पूरा माहौल भावुक हो उठा। बाबा रामदेव ने कहा कि गुरुजी का जीवन प्रेरणादायक था और उनकी स्मृतियां हमेशा जीवित रहेंगी।