/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/20250815_102236_0000-2025-08-15-10-22-58.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गोड्डा में हुए सूर्यनारायण हांसदा एनकाउंटर को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इस मामले की जांच CBI से कराई जानी चाहिए।
एनकाउंटर पर पुलिस की दो विरोधाभासी कहानियां
मरांडी ने बताया कि पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति और FIR में दर्ज घटनाक्रम एक-दूसरे से मेल नहीं खाते। FIR के अनुसार, पुलिस टीम हांसदा को गिरफ्तार कर पहाड़ी के पास पहुंची तो उसके साथियों ने हमला कर दिया। इस दौरान हांसदा ने एक जवान से राइफल छीन ली और भागने की कोशिश की। वहीं प्रेस विज्ञप्ति में घटनाक्रम अलग तरह से प्रस्तुत किया गया है।
CID जांच पर सवाल
मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार की CID जांच स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि CID राज्य पुलिस का हिस्सा है और अपने ही अधिकारियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच की संभावना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि CID वर्तमान में सेवानिवृत्त, विवादास्पद और दाग़दार अधिकारियों के हाथ में है, जिनकी कथित करतूतें जगजाहिर हैं।
CBI जांच की मांग
मरांडी ने कहा, “दूध की रखवाली बिल्ली को नहीं सौंपी जा सकती।” उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए तुरंत CBI जांच के आदेश दिए जाएं, ताकि सच्चाई सामने आ सके।