/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/20250821_164205_0000-2025-08-21-16-42-32.png)
रांची : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की शराब नीति और कथित घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब घोटाले की जांच और गिरफ्तारी केवल “आंख में धूल झोंकने” का प्रयास था, लेकिन अब धीरे-धीरे यह आशंका सही साबित हो रही है।
छत्तीसगढ़ सिंडिकेट से जुड़ी बड़ी डील का आरोप
मरांडी ने कहा कि इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ सिंडिकेट से जुड़े बड़े माफियाओं को जेल से बाहर निकालने की साजिश रची गई। उनके अनुसार, “यह डील बहुत बड़ी है। बाद में कहीं आपको इसी डील की जांच न करानी पड़ जाए। घोटाला हुआ नहीं बल्कि साजिशन करवाया गया है।”
भाजपा अध्यक्ष ने गिनाईं शराब नीति की खामियां
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शराब नीति में खामियों और संभावित घोटालों को लेकर मुख्यमंत्री को पहले भी कई पत्र लिखे गए थे। इसके बावजूद सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि “स्पष्ट है कि घोटाला हुआ नहीं, बल्कि साजिशन करवाया गया।”
चार्जशीट दाखिल करने में देरी पर उठे सवाल
मरांडी ने आगे कहा कि पूर्व में दिए गए पत्रों और आग्रहों को सरकार ने अनसुना कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ बड़े अधिकारियों ने जानबूझकर बड़ी डील की और समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं की। इसका नतीजा यह हुआ कि आरोपियों को आसानी से जमानत मिल गई।