Advertisment

भानु प्रताप शाही का तंज़: कर्मा पूजा से पहले इरफान अंसारी पर कोलकाता साड़ी विवाद उठा

पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर सोशल मीडिया के जरिये तंज कसा। उन्होंने कर्मा पूजा का हवाला देते हुए पूछा कि “कब जाएंगे साड़ी लाने कोलकाता?”। यह टिप्पणी अतीत के उस विवाद से जुड़ी मानी जा रही है, जब इरफान अंसारी पर बीजे

author-image
MANISH JHA
1756277206240
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची / वाईबीएन डेस्क। झारखंड की सियासत में सोशल मीडिया के जरिये बयानबाजी और तंज़ कसने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और भवनाथपुर से विधायक रहे भानु प्रताप शाही ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तंज कसते हुए लिखा – “3 तारीख को कर्मा पूजा आने वाली है, कब जाएंगे साड़ी लाने कोलकाता?”।

राजनीतिक तंज और पुरानी यादें

भानु प्रताप शाही का यह बयान पुराने घटनाक्रम की ओर इशारा माना जा रहा है। दरअसल, कुछ वर्ष पहले झारखंड की राजनीति में यह बात खूब उछली थी कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी कोलकाता जाकर साड़ियाँ लाते हैं। उस समय बीजेपी और कांग्रेस के बीच खींचतान के दौरान इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने उन्हें घेरने की कोशिश की थी।

बीजेपी से जुड़ाव के आरोप

भानु प्रताप शाही ने अतीत का ज़िक्र करते हुए यह भी याद दिलाया कि सरकार गठन के समय इरफान अंसारी पर बीजेपी से मिलकर सरकार बनाने की कोशिश करने के आरोप लगे थे। विपक्षी दल अक्सर इस मुद्दे पर उन्हें कटघरे में खड़ा करते रहे हैं। ऐसे में कर्मा पूजा से पहले दिया गया यह तंज़ केवल व्यक्तिगत बयानबाजी नहीं, बल्कि राजनीतिक संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है। 

जनता की नज़र सोशल मीडिया पर

आज के दौर में सोशल मीडिया राजनीतिक मंच का अहम हथियार बन चुका है। नेताओं के बयानों और पोस्ट पर जनता तुरंत प्रतिक्रिया देती है। भानु प्रताप शाही के इस तंज़ को भी लोग अलग-अलग नज़रिये से देख रहे हैं। कुछ इसे हल्का-फुल्का व्यंग्य मान रहे हैं, तो कुछ इसे गंभीर राजनीतिक कटाक्ष बता रहे हैं।

व्यक्तिगत टिप्पणी

Advertisment

झारखंड  की राजनीति में व्यक्तिगत टिप्पणियों और व्यंग्यात्मक बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्मा पूजा से ठीक पहले भानु प्रताप शाही का यह तंज़ इरफान अंसारी और कांग्रेस के लिए एक नई राजनीतिक बहस का कारण बन गया है।

bjp Jharkhand
Advertisment
Advertisment