Advertisment

भारत रत्न के हकदार हैं दिशोम गुरु शिबू सोरेन: झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय

Summary: झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने केंद्र सरकार से झारखंड के निर्माता और आदिवासी समाज के प्रतीक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा का अद्वितीय उदाहरण है। नशाखोर

author-image
MANISH JHA
20250808_163956_0000

रांची,वाईबीएन डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने केंद्र सरकार से अपील की है कि झारखंड राज्य के निर्माता और सामाजिक न्याय के अप्रतिम योद्धा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्षशील, प्रेरणादायी और सदैव जन-सरोकारों से जुड़ा रहा है।

 आदिवासी चेतना और सामाजिक क्रांति के वाहक

शिबू सोरेन केवल राजनेता नहीं, बल्कि आदिवासी चेतना के वाहक और शोषित-वंचित वर्ग के सशक्त प्रवक्ता रहे हैं। उन्होंने नशाखोरी और महाजनी प्रथा के खिलाफ ऐतिहासिक आंदोलन खड़ा किया, जिससे झारखंड के गांव-गांव में जागरूकता फैली।

शिक्षा और समाज सशक्तिकरण में अग्रणी भूमिका

गुरुजी ने शिक्षा को आदिवासी समाज की प्रगति का आधार माना और कई पहल शुरू कीं, ताकि समाज ज्ञान के माध्यम से सशक्त बन सके। उनके प्रयासों से वंचित तबके को नई दिशा मिली।

 राज्य निर्माण से लेकर सर्वोच्च पदों तक सेवा

राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर केंद्र में मंत्री और राज्य में मुख्यमंत्री रहते हुए, शिबू सोरेन ने हमेशा जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। पांडेय ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित करना न केवल उनके प्रति श्रद्धांजलि होगी, बल्कि यह देश की लोकतांत्रिक और सामाजिक चेतना को भी गौरवान्वित करेगा,  आदिवासी समाज प्रमुख रूप से अपनी मांग को लेकर केंद्र सरकार से किया है आग्रह  इन्हें दिया जाए

Advertisment
bihar jharkhand news
Advertisment
Advertisment