Advertisment

Ranchi में ईडी की बड़ी कार्रवाई: GST घोटाले में 8 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, 135 फर्जी कंपनियों का कनेक्शन

ईडी की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कुछ आरोपियों ने मिलकर एक संगठित सिंडिकेट तैयार किया था, जिसके तहत 135 फर्जी कंपनियां बनाई गईं। इन कंपनियों के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं की कोई वास्तविक आपूर्ति नहीं हुई,

author-image
MANISH JHA
20250807_100036_0000
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची | वाईबीएन डेस्क: राजधानी रांची में गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 730 करोड़ रुपये के फर्जी GST घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में 8 स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। कार्रवाई पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट सहित कई ठिकानों पर की जा रही है। ईडी यह रेड फर्जी कंपनियों और इनवॉयस के ज़रिए किए गए टैक्स घोटाले की जांच के तहत कर रही है।

135 फर्जी कंपनियों से 5000 करोड़ के फर्जी इनवॉयस, कोई वास्तविक आपूर्ति नहीं

ईडी की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कुछ आरोपियों ने मिलकर एक संगठित सिंडिकेट तैयार किया था, जिसके तहत 135 फर्जी कंपनियां बनाई गईं। इन कंपनियों के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं की कोई वास्तविक आपूर्ति नहीं हुई, बल्कि सिर्फ कागज पर लेन-देन दिखाकर करीब 5,000 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉयस जारी किए गए। इसके ज़रिए GST में भारी हेराफेरी की गई।

डिजिटल रिकॉर्ड और दस्तावेज़ खंगाल रही ईडी, और बड़े खुलासों की उम्मीद

 ईडी की टीमें पीपी कंपाउंड समेत अन्य स्थानों से डिजिटल रिकॉर्ड, दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटा रही हैं। एजेंसी को आशंका है कि इस घोटाले में कई प्रभावशाली कारोबारी और अन्य व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। फिलहाल छापेमारी जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जांच के आगे बढ़ने पर इस घोटाले से जुड़े और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment