/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/1757123127460-2025-09-06-07-15-50.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीजेपी नेता और बिल्डर रमेश सिंह को शुक्रवार की शाम एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी उन्हें मोबाइल नंबर 8900159718 से फोन पर दी गई। कॉल करने वाले ने खुद को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) संगठन का सदस्य बताते हुए रंगदारी की मांग की। फोन करने वाले ने साफ चेतावनी दी कि रकम नहीं देने पर इस बार "दाग ही देंगे"।
पहले भी मिली थी धमकी
गौरतलब है कि रमेश सिंह को यह धमकी दूसरी बार मिली है। इससे पहले 1 सितंबर को भी उन्हें PLFI के नाम पर धमकी भरा फोन आया था। उस दौरान भी रंगदारी की मांग की गई थी। लगातार मिल रही धमकियों ने उनके परिवार और करीबी सहयोगियों की चिंता बढ़ा दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पिछली घटना के बाद रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि कॉल करने वाले ने संगठन का हवाला देते हुए कहा था कि यदि उन्हें व्यवसाय सुरक्षित तरीके से चलाना है, तो संगठन की मदद करनी होगी। अन्यथा गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। अब एक बार फिर धमकी मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस कॉल करने वाले नंबर की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से रमेश सिंह की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)