Advertisment

डिजिटल की दिशा में और एक ऐतिहासिक कदम

रांची में देश का पहला पूर्ण रूप से स्वदेशी ब्ल्यू एरा सोशल सुपर ऐप लॉन्च किया गया। सह-संस्थापक मनीष शर्मा ने बताया कि यह ऐप पूरी तरह भारतीय तकनीक पर आधारित है और इसमें विदेशी निवेश की कोई भागीदारी नहीं है।

author-image
MANISH JHA
1756384088092
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क : देश का पहला पूर्ण रूप से स्वदेशी सोशल मीडिया सोशल सुपर ऐप ब्लु एरा ऐप की लांचिंग रांची में हुई। हालांकि बीते 14 अगस्त को नई दिल्ली में इस स्वदेशी ऐप को विधिवत तरीके से शुरु किया गया जा चुका है। एप के को फाउंडर मनीष शर्मा ने बताया कि यह पूरी तरह से भारतीय तकनिक और विकास पर आधारित है, जिसमें किसी भी विदेशी निवेश की भागीदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्लु एरा ऐप एक स्वदेशी बहूआयमी काम करने वाला मंच है जो सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स एवं रोजगार के अवसर और सुरक्षित मैसेंजिंग को एक स्थान एकत्रित करता है। यह भारतीय उपभोक्ताओं के डाटा को सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ छोटे व्यवसायियों, विक्रेताओं और स्थानीय बाजारों को मजबूत बनाने में कारगर साबित होगा। 

भारतीय बाजार में गिद्धों की तरह मंडराते है विदेशी निवेशक

 मनीष शर्मा ने कहा की भारतीय बाजारों पर फिरंगी गिद्धों की तरह मंडराते रहते है। बहुत सारे विदेशी चैट एवं एप्लीकेशन का लॉलीपॉप देकर हमारे लोगों का डाटा अपने पैरंट कंपनी और अन्य विदेशी कंपनियों को बेचकर हमें भारतीयों को आपस में लड़ाया जा रहा है. टीम ब्लू एरा ऐप और हम भारत के लोग ऐसा होने नहीं देंगे. मौके पर बोलते हुए ब्ल्यू ऐरा के एडवाइजर अविनाश पांडे ने कहा बहुत सारी विदेशी निवेश वाली फ़ूड इंडस्ट्री और ई-कॉमर्स कंपनियों हमारे बाजार को तबाह करने पर तुली हुई है ब्ल्यू ऐरा ऐप स्वदेशी जन आंदोलन द्वारा व्यापारियों को एक मंच पर जोड़ने और बाजारों को वापस से गुलज़ार करने के लिए आपका सहयोग चाहते है. प्रेस वार्ता में सह संस्थापक मनीष शर्मा, एडवाइजर अविनाश पांडे और हरी शंकर पांडेय मौजूद थे।

social media Jharkhand
Advertisment
Advertisment