/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/untitled-design_20250819_192809_0000-2025-08-19-19-28-39.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 को लेकर प्रेस वार्ता की और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और ग्रामीणों की जमीन छीनकर विकास का दिखावा कर रही है।
बिना नोटिस के घेराबंदी से ग्रामीणों में रोष
चंपाई सोरेन ने कहा कि जिस जमीन पर रिम्स-2 बनाने की योजना है, वहां पिछले साल तक ग्रामीण खेती कर रहे थे। लेकिन इस बार बिना किसी नोटिस के प्रशासन ने जमीन की घेराबंदी कर दी और ग्रामीणों को खेती करने से रोक दिया गया। उन्होंने इसे अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि सरकार लोगों की जमीन छीनकर जबरन प्रोजेक्ट थोपना चाहती है।
रिम्स-2 का विरोध नहीं, लेकिन दूसरी जगह निर्माण की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वे रिम्स-2 के विरोधी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रांची में कई उपयुक्त जमीनें मौजूद हैं, जहां रिम्स-2 का निर्माण कराया जा सकता है। ग्रामीणों के समर्थन में उन्होंने घोषणा की कि 24 अगस्त को वे सैकड़ों ग्रामीणों के साथ प्रस्तावित जमीन पर हल चलाएंगे और विरोध दर्ज कराएंगे।
सूर्या हांसदा मामले में सीबीआई जांच की मांग
प्रेस वार्ता के दौरान चंपाई सोरेन ने बोरियो निवासी सूर्या हांसदा की कथित मुठभेड़ में हुई मौत पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच निष्पक्ष एजेंसी से होनी चाहिए और इसके लिए सीबीआई जांच कराना जरूरी है।