/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/untitled-design_20250812_144809_0000-2025-08-12-14-49-09.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के बरहे गांव में सोमवार को ग्रामीणों में दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी गांव में खुलेआम पिस्टल लहराकर लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
गांव में पिस्टल लहराकर फैलाई दहशत
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों युवक बरहे गांव में पहुंचकर पिस्टल निकालकर हवा में लहराने लगे और ग्रामीणों को धमकाने लगे। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपने घरों में दुबक गए। सूचना पाकर चान्हो थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान और बरामदगी
गिरफ्तार युवकों की पहचान काली लोहरा (पिता मोहन लोहरा) और आनंद महली (पिता बजरंग महली) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बरहे गांव के ही निवासी हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने हथियार और कारतूस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हथियार कहां से आया और इसे किस उद्देश्य से लाया गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। घटना के बाद से ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।