/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/20250815_114335_0000-2025-08-15-11-44-01.png)
रामगढ़, रांची वाईबीएन डेस्क : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने पैतृक गांव नेमरा, रामगढ़ में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने झारखंड की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
पैतृक गांव में स्कूली बच्चों की भागीदारी
सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण आयोजन स्थल पर पहुंचे। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता और नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भरे। महिलाओं और बुजुर्गों ने भी देशभक्ति नारों से माहौल को ऊर्जा से भर दिया।
विकास और एकता का संदेश
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों के बलिदान को याद करने का दिन है। उन्होंने एकता, भाईचारे और विकास के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि झारखंड के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनहित की योजनाओं को समय पर लागू किया जा रहा है।
आखिर क्यों हेमंत सोरेन को नेमरा में ध्वजारोहण करना पड़ा
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नेमरा में आज ध्वजारोहण करना पड़ा. उनके पिता शिबू सोरेन का आज पैतृक गांव में दश - कर्म है. इन्हीं कारणों की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जगह मोराहबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार द्वारा झंडा फहराया गया, लगातार