/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/20250814_205518_0000-2025-08-14-20-55-37.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के ‘श्राद्ध कर्म’ की तैयारियों का मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को स्वयं स्थल पर पहुंचकर जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने ई-रिक्शा चलाकर पूरे आयोजन स्थल का भ्रमण किया और हर पंडाल में जाकर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
ई-रिक्शा से स्थल भ्रमण
मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर एक अलग ही अंदाज़ में निरीक्षण किया। उन्होंने ई-रिक्शा खुद चलाकर पंडालों और आसपास के इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जगहों पर हो रही तैयारियों का जायज़ा लेते हुए व्यवस्था की गुणवत्ता की जांच की।
आगंतुकों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग, टेंट, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था और शौचालय की सुविधा पूरी तरह सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यातायात व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित रखने के आदेश दिए, ताकि आने-जाने में किसी को असुविधा न हो और भीड़ प्रबंधन प्रभावी ढंग से हो सके।
प्रशासन और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी
इस मौके पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और नेमरा गांव के स्थानीय लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वे भी आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देंगे। प्रशासन ने भी आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया।