/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/untitled-design_20250817_113813_0000-2025-08-17-11-38-36.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने भावुक होकर कहा कि “बाबा, आपकी कमी कोई नहीं भर सकता। अब आपके मार्ग पर चलना ही हमारा कर्तव्य है। आपका सपना, हमारा संकल्प है।” मुख्यमंत्री के इन शब्दों ने उपस्थित लोगों की आंखें नम कर दीं।
महिलाओं ने याद की सादगी और संघर्षशीलता
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने शिबू सोरेन की सादगी और संघर्षशील जीवन को याद किया। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी और अपनी सरल जीवनशैली से लोगों के दिलों में जगह बनाई। यही कारण है कि वे गांव की गलियों से लेकर राजधानी तक जन-जन के नेता बन गए।
लोगों ने किया नमन और लिया संकल्प
श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोग शामिल हुए। सभी ने पुष्प अर्पित कर दिशोम गुरु को नमन किया। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि वे उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और राज्य की भलाई के लिए काम करेंगे।
झारखंड के इतिहास में अमर रहेंगे दिशोम गुरु
जनता ने कहा कि शिबू सोरेन का योगदान झारखंड की राजनीति और समाज के उत्थान में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा। उनके मूल्य और आदर्श आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देते रहेंगे।