/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/1756712818536-2025-09-01-13-17-24.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी बिहार की राजनीति में औपचारिक इंट्री हो गई है। वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। सीएम के पटना पहुंचने पर झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरूआ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा – “जोहार बिहार... मुख्यमंत्री का बिहार दौरा एक नए दौर की शुरुआत करेगा। समस्त बिहार वासियों को झारखंडी जोहार।”
विपक्षी एकता का संकेत
सीएम हेमंत सोरेन का इस यात्रा में शामिल होना कई मायनों में अहम माना जा रहा है। यह यात्रा विपक्षी एकता का ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन मानी जा रही है, जिसमें हेमंत सोरेन की उपस्थिति इंडिया गठबंधन की मजबूती का स्पष्ट संदेश देगी।
राजनितिक महत्व
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक हेमंत सोरेन की मौजूदगी न सिर्फ गठबंधन की मजबूती का प्रतीक है, बल्कि बिहार में आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक मतदाताओं को साधने की बड़ी रणनीति भी है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कदम विपक्षी दलों की चुनावी रणनीति को धार देने वाला साबित हो सकता है। उम्मीद है जेएमएम भी इंडिया गठबंधन के तहत अपनी दावेदारी पेश कर सकती है कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाएगी