/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/untitled-design_20250815_205958_0000-2025-08-15-21-00-20.png)
नेमरा (रामगढ़)वाईबीएन डेस्क : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज अपने पारिवारिक सदस्यों, परिजनों और नेमरा वासियों के साथ स्मृति शेष झारखंड आंदोलनकारी एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के श्राद्ध का “दशकर्म” संस्कार संपन्न किया। नेमरा, रामगढ़ स्थित पैतृक आवास में सुबह से ही रिश्तेदारों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों का आगमन शुरू हो गया था।
स्थानीय रीति-रिवाज के अनुसार संस्कार
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधायक बसंत सोरेन और अन्य परिजनों ने नेमरा स्थित ठेका नाला घाट पर पारंपरिक रीति-रिवाज और स्थानीय परंपरा के अनुसार सभी धार्मिक विधानों को पूरा किया। इस अवसर पर गांव के बुजुर्गों और पंडितों के मार्गदर्शन में विधि-विधान संपन्न हुए।
संस्कार भोज की तैयारियां पूरी
स्मृति शेष शिबू सोरेन जी के संस्कार भोज के लिए पंडालों में पर्याप्त टेबल-कुर्सियां, पंखे, लाइट और पेयजल की व्यवस्था की गई है। सुगम यातायात व पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं ताकि आने वाले मेहमानों को किसी तरह की असुविधा न हो।
बेहतर सुरक्षा और व्यवस्था
अधिकारियों ने नेमरा व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ यातायात सुचारू रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)