Advertisment

Deoghar Accident: झारखंड के देवघर में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक की टक्‍कर में 18 कांवड़ियों की मौत

देवघर के मोहनपुर प्रखंड के नवापुरा गांव के पास मंगलवार सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर में 18 कांवरियों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

author-image
Suraj Kumar
deoghar accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। देवघर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें 18 कांवरियों की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य कांवरिए गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 5 बजे देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया चौक के पास नवापुरा गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि कई शव अभी भी मलबे में दबे हुए हैं और उन्हें निकालने का प्रयास जारी है।

सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे पर जताया दुख 

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा 

हादसा इतना भयावह था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कांवरियों के झोले और सामान बस के अंदर और बाहर लटके नजर आए। मृतक सभी बिहार के गया जिले के मासूमगंज इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। लगभग 40 कांवरियों को लेकर बस देवघर से बासुकीनाथ की ओर जा रही थी। देवघर से करीब 18 किलोमीटर दूर बस की सामने से आ रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस का कहना है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि ड्राइवर सीट समेत सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर के बाद वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और मोहनपुर थाना पुलिस को सूचना दी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment