/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/1756899795189-2025-09-03-17-14-32.jpeg)
धनबाद रांची वाईबीएन डेस्क : सीबीआई ने बुधवार को धनबाद स्थित बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के लोदना क्षेत्र के दो कर्मचारियों राम आश्रय गरेडिया और राजकुमार सिंह को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी जगदीश साव से उनके क्वार्टर का एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) देने के बदले 20,000 रुपये की मांग की थी।
शिकायत पर सीबीआई ने बिछाया जाल
सूत्रों के अनुसार, रिटायर्ड कर्मचारी जगदीश साव ने इस रिश्वतखोरी की शिकायत सीबीआई से की थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर कार्रवाई की। बुधवार को जैसे ही दोनों कर्मचारी रिश्वत की रकम ले रहे थे, टीम ने उन्हें मौके से पकड़ लिया।
बरामद हुई रिश्वत की रकम
सीबीआई ने मौके से 20,000 रुपये नकद बरामद किए और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद बीसीसीएल के दफ्तरों में हड़कंप मच गया है।
विभाग में हड़कंप और आगे की कार्रवाई
अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों की जांच आगे भी जारी रहेगी और भविष्य में और गिरफ्तारियां संभव हैं। वहीं रिटायरमेंट से जुड़ी सुविधाओं में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग कर्मचारियों और आम जनता ने भी की है।