/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/1757125854286-2025-09-06-08-01-12.jpg)
रांची,धनबाद वाईबीएन डेस्क: जिले के टुंडी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने पति की हत्या कर शव को घर के अंदर ही दफना दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों को महिला के जवाबों पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पति के लापता होने पर उठे सवाल
बरवाटांड़ पंचायत अंतर्गत तिलैयटांड़ निवासी सुरेश हांसदा 10 दिनों से लापता था। वह दिहाड़ी मजदूरी करता था और पत्नी सुरजी देवी, 13 वर्षीय बेटे व 6 साल की बेटी के साथ रहता था। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा पूछने पर महिला कहती रही कि उसका पति मनसा पूजा में गया है।
संदेहास्पद ताला और मिट्टी का ढेर
शुक्रवार को सुरेश की चाची का निधन हुआ, लेकिन वह अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंचा। जब भांजे ने घर में खोजबीन की तो एक कमरे का ताला बंद पाया। महिला ने ताला खोलने से इंकार कर दिया। जबरन ताला खुलवाने पर कमरे में मिट्टी का बड़ा ढेर मिला, जिससे पूरे गांव को शक हुआ।
पुलिस ने कमरे को किया सील
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कमरे को सील कर लिया गया है। थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि शनिवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खुदाई की जाएगी। तभी स्पष्ट होगा कि शव वास्तव में उसी जगह दफन है या नहीं। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।