/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/1757324522220-2025-09-08-15-12-17.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में डीएमएफटी फंड घोटाले का खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस फंड को अपना "एटीएम कार्ड" बना लिया है और लूट का सारा पैसा सीधे उनकी तिजोरी में जमा हो रहा है।
बोकारो जिले से शुरुआत
मरांडी ने प्रेसवार्ता में कहा कि वे फिलहाल बोकारो जिले का मामला उजागर कर रहे हैं, लेकिन इसी तरह की लूट पूरे प्रदेश में हुई है। उनके अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में बोकारो को 631 करोड़ रुपये का डीएमएफटी फंड मिला, जिसका बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हुआ।
योजनाओं में भारी गड़बड़ी
उन्होंने बताया कि 46 पंचायतों में जेनरेटर सप्लाई, 1666 आंगनबाड़ी केंद्रों में डिजिटल मेट्स, स्कूलों में टैब लैब, 187 हाई मास्ट लाइट, एलईडी वैन, तड़ित चालक, सौर पंपसेट, मॉड्यूलर किचन, कोचिंग और कौशल विकास जैसी योजनाओं में करोड़ों की लूट हुई। मरांडी के अनुसार बार-बार निविदा निकालना और बाजार दर से 10 गुना ज्यादा भुगतान करना घोटाले का सबूत है।
सीबीआई जांच की मांग
मरांडी ने कहा कि यह घोटाला मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ है, क्योंकि कोई भी अधिकारी इतना बेखौफ नहीं हो सकता। भाजपा ने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा सड़क से सदन तक इस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।