Advertisment

ईडी की बड़ी कार्रवाई : अवैध बालू खनन मामले में अंकित राज की 3.02 करोड़ की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड की पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। जांच में पाया गया कि यह संपत्ति अवैध बालू खनन से अर्जित की गई थी।

author-image
MANISH JHA
Untitled design_20250817_092357_0000
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड की पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी की जांच में सामने आया कि यह संपत्ति अवैध बालू खनन से अर्जित की गई थी। 

परिवार पर अवैध कारोबार के आरोप

अंकित राज बड़कागांव की पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का भाई और राज्य के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव तथा पूर्व विधायक निर्मला देवी का बेटा है। इस परिवार पर कोयला व बालू खनन के अवैध कारोबार में लंबे समय से शामिल रहने के आरोप हैं। पुलिस ने पहले ही अंबा प्रसाद और उनके परिजनों के खिलाफ 16 प्राथमिकी दर्ज की थीं, जिनमें रंगदारी, जमीन कब्जा, प्रतिबंधित संगठन चलाने और खनिजों के अवैध व्यापार जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। इन्हीं प्राथमिकी को आधार बनाकर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।

जांच और छापेमारी

ईडी ने 12-13 मार्च 2024 और 4 जुलाई 2025 को अंबा प्रसाद के परिजनों और सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद 18 जुलाई को माइनिंग ऑफिस का सर्वे किया गया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि सोनपुर घाट का खनन लाइसेंस 2019 में समाप्त हो गया था, लेकिन इसके बावजूद अंकित राज द्वारा प्लांडू और दामोदर नदी से लगातार अवैध तरीके से बालू निकाला जा रहा था। 

संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया

 ईडी ने पाया कि अवैध खनन से अंकित राज ने लगभग 3.12 करोड़ रुपये की कमाई की। इस रकम को वैध दिखाने के लिए उसने कई तरह के हथकंडे अपनाए। जांच पूरी होने के बाद ईडी ने उसकी 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। इस कार्रवाई के बाद झारखंड की राजनीति और खनन कारोबार से जुड़े कई अन्य मामलों में भी जांच तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

Police Jharkhand mining ED money
Advertisment
Advertisment