/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/untitled-design_20250813_111217_0000-2025-08-13-11-13-34.png)
रांची वाईबीएन डेस्क: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वर्ष 2024-25 की अनऑडिटेड बैलेंस शीट को मंजूरी देते हुए ऑडिट के लिए भेजने पर सहमति बनी।
20-21 सितंबर को आमसभा और वार्षिक चुनाव
अध्यक्ष परेश गट्टानी ने घोषणा की कि 20 सितंबर को वार्षिक आमसभा और 21 सितंबर को वार्षिक चुनाव होंगे। पवन शर्मा को चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन और प्रवीण जैन छाबड़ा को को-चेयरमैन नियुक्त किया गया।
ईस्ट टेक-2025 में एमएसएमई को भागीदारी का आह्वान
बैठक में रांची में आयोजित होने वाले ईस्ट टेक-2025 का स्वागत किया गया। यह आयोजन सेना की पूर्वी कमान और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स द्वारा किया जा रहा है। चैंबर ने राज्य के एमएसएमई उद्यमियों से इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।
अवैध टोल वसूली और अन्य मुद्दे उठे
व्यापारियों ने कुछ नगर परिषदों द्वारा ट्रकों से अवैध टोल वसूली पर नाराजगी जताई। अध्यक्ष ने नगर विकास सचिव से बात की, जिसके बाद सचिव ने एक सप्ताह के भीतर वसूली रोकने का आश्वासन दिया। बैठक में कोल्हान की बंद खदानें खोलने, रांची-गुमला हाईवे पर टोल वसूली, बाजार समिति की दुकानों की मरम्मत और ई-इन्वॉयसिंग के साथ ई-वे बिल समाप्त करने की मांग भी रखी गई। बैठक में उपाध्यक्ष राहुल साबू, महासचिव आदित्य मल्होत्रा समेत कई सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी सुनील सरावगी ने दी।