Advertisment

हाईकोर्ट से निराश पूर्व डीसी छवि रंजन ने लैंड स्कैम केस में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

लैंड स्कैम मामले में पूर्व डीसी छवि रंजन ने झारखंड हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। मामला बरियातु में सेना की जमीन के अवैध सौदे से जुड़ा है।

author-image
MANISH JHA
Untitled design_20250811_111646_0000

रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड के बहुचर्चित लैंड स्कैम मामले में फंसे रांची के पूर्व उपायुक्त (डीसी) छवि रंजन ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने यह कदम झारखंड हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उठाया है।

हाईकोर्ट ने 6 अगस्त को खारिज की थी जमानत 

बीते 6 अगस्त को हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने छवि रंजन की जमानत याचिका को खारिज करते हुए बेल देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

Advertisment

सेना की जमीन से जुड़ा घोटाला

यह मामला रांची के बड़गाईं अंचल के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़ा है। आरोप है कि इस सौदे में छवि रंजन के साथ कारोबारी विष्णु अग्रवाल, राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान, मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष भी शामिल थे। 

एक आरोपी को पहले ही मिल चुकी है राहत 

Advertisment

गौरतलब है कि इसी केस के एक आरोपी अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट पहले ही जमानत दे चुका है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या छवि रंजन को भी राहत मिल पाएगी या नहीं।

High Court Jharkhand court
Advertisment
Advertisment