Advertisment

घाटशिला उपचुनाव: प्रारूप मतदाता सूची जारी, 17 सितंबर तक दावा-आपत्ति दर्ज करने का मौका

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के तहत 2 सितंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित होगी। मतदाता नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए 17 सितंबर तक दावा और आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 29 सितंबर को तय किया है।

author-image
MANISH JHA
1756785745158
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि 2 सितंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। मतदाता सूची में किसी भी तरह का नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन के लिए 17 सितंबर तक दावा और आपत्ति दाखिल की जा सकती है।

दावा और आपत्ति की प्रक्रिया

इसके लिए अलग-अलग प्रपत्र निर्धारित किए गए हैं। नया नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन के लिए फॉर्म-8 जमा करना होगा। सभी संबंधित आवेदन निर्धारित केंद्रों पर जमा किए जा सकते हैं।

अंतिम सूची 29 सितंबर को

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि सभी दावा और आपत्तियों के निराकरण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर को किया जाएगा।

उपचुनाव की तैयारी

गौरतलब है कि घाटशिला विधानसभा सीट शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद रिक्त हुई है। इसी कारण उपचुनाव के लिए विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आयोग का मानना है कि इस प्रक्रिया से अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को उपचुनाव में भाग लेने का अवसर मिलेगा और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित हो सकेगा। 

मंत्री रामदास सोरेन के निधन से खाली हुई सीट

Advertisment

 गौरतलब है कि घाटशिला विधानसभा सीट शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद रिक्त हुई है। इसी कारण उपचुनाव के लिए विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आयोग का मानना है कि इस प्रक्रिया से अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को उपचुनाव में भाग लेने का अवसर मिलेगा और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित हो सकेगा।

Ramdas Soren SIR election commission
Advertisment
Advertisment