Advertisment

घाटशिला उपचुनाव : मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू

घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू किया गया है। प्रारूप सूची 2 सितंबर को प्रकाशित होगी, दावा-आपत्ति 17 सितंबर तक ली जाएगी और अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर को होगा। मुख्य

author-image
MANISH JHA
1756815055436
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 रांची, वाईबीएन डेस्क : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) प्रारंभ कर दिया गया है। यह पुनरीक्षण 1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा है। 

राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी

सोमवार को निर्वाचन सदन में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने कहा कि

 किसी भी पात्र नागरिक का नाम सूची से छूटना नहीं चाहिए।

किसी भी अयोग्य व्यक्ति का नाम सूची में शामिल न हो। इसके लिए सभी दलों को प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट (BLA-1 और BLA-2) की नियुक्ति सुनिश्चित करनी होगी।

मतदान केंद्रों का समायोजन

रवि कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उन मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया गया है, जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक थी। महत्वपूर्ण तिथियां प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन : 2 सितंबर 2025 दावा एवं आपत्ति दर्ज करने की अवधि : 2 से 17 सितंबर 2025 अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन : 29 सितंबर 2025 

Advertisment

निर्वाचन पदाधिकारियों की मौजूदगी

 बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर समेत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील की कि सभी दल इस प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएं और यह सुनिश्चित करें कि 1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष पूरा करने वाले सभी पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकें।

election commission Jharkhand SIR
Advertisment
Advertisment