/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/1756178949019-2025-08-26-08-59-34.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : भारत निर्वाचन आयोग ने घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रारंभ कर दिया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया केवल इसी विधानसभा क्षेत्र तक सीमित रहेगी। इस पुनरीक्षण में 1 जुलाई, 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे।
मतदान केंद्रों का पुनर्गठन 28 अगस्त तक
निर्वाचन आयोग ने पुनरीक्षण की शुरुआत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से करने के निर्देश दिए हैं। 28 अगस्त, 2025 तक यह कार्य पूरा करना होगा। जिन केंद्रों पर 1200 से अधिक मतदाता दर्ज हैं, वहां पुनर्गठन किया जाएगा ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू और भीड़मुक्त हो सके।
2 सितंबर को प्रकाशित होगी प्रारूप सूची
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 सितंबर, 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद नागरिक अपने नाम जुड़वाने, गलत प्रविष्टियों को हटवाने या सुधार कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
17 सितंबर तक दर्ज होंगे दावे और आपत्तियाँ
2 से 17 सितंबर, 2025 तक दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने की अवधि तय की गई है। इस दौरान हर नागरिक को मतदाता सूची से जुड़ी त्रुटियों को दुरुस्त करने का अवसर मिलेगा। आयोग ने अधिकारियों को पारदर्शिता और समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
29 सितंबर को अंतिम सूची जारी
सभी दावों और आपत्तियों के निपटारे के बाद 29 सितंबर, 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। यह सूची उपचुनाव की तैयारियों का आधार बनेगी।
पारदर्शिता और निष्पक्षता पर जोर
घाटशिला विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति (अ.ज.जा.) वर्ग के लिए आरक्षित है, इसलिए इस उपचुनाव पर राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी निगाहें रहेंगी। निर्वाचन आयोग का कहना है कि मतदाता सूची का यह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण लोकतंत्र की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।